Learn Window 7 in Hindi : Desktop Start-Menu Task-bar Desktop Gadgets Working in Windows Paint in Windows
Sniping Tool in Windows all chapter step by step in Hindi.
विंडोज ७ : डेस्कटॉप यह कॉम्प्युटर के मुख्य परदे का भाग है । उसे हम कॉम्प्युटर शुरु होते ही देखते हैं । जब हम किसी भी प्रोग्राम को शुरु करते है, तो उसे डेस्कटॉप पर ही देखते हैं । आप डेस्कटॉप पर फाइल्स और फोल्डर भी रख सकते हैं । स्टार्ट मेनू का उपयोग अनेक सामान्य कार्य करने के लिए किया जाता हैं, जैसे की १)प्रोग्राम स्टार्ट करना २)कॉमनली (सामान्यत:) युज्ड फोल्डर खोलने के लिए ३)फाईल्स, फोल्डर और प्रोग्राम ढूँढने के लिए । टास्कबार यह आपके कॉम्प्युटर (संगणक) के पडदेपर नीचे की और तल में दिखनेवाली एक लंबी पट्टी हैं । उसके मुख्य तीन भाग हैं । १)स्टार्ट बटन जिसके द्वारा हम स्टार्ट मेनू खोल सकते हैं । विंडोज में जो छोटे प्रोग्राम समाविष्ट होते हैं, उन्हें गॅझेट कहते हैं । कुछ साधनों की जानकारी देणे का काम यह गॅझेट करते हैं । उदा : के लिए आप स्लाइड शो गॅझेट का इस्तमाल पिक्चर का स्लाइड शो देखने के लिए कर सकते हैं । विंडोज के साथ आप जब काम करते हैं, तब प्रोग्राम, फाईल और फोल्डर ओपन करने के बाद आपकी स्क्रिन पर एक बॉक्स या फ्रेम दिखाई देती है, उसे विंडो कहा जाता हैं । पेंट यह विंडोज का बहुत ही महत्वपूर्ण भाग है, जिसके द्वारा आप चित्र निकालना, रंग देना और चित्रों को एडीट करना इत्यादी महत्वपूर्ण कार्य कर सकते है ।स्निपींग टुल के प्रयोग द्वारा आप स्क्रिन पर दिखाई देनेवाली जानकारी को सिलेक्ट कर सकते है । आप निम्नलिखित मार्गो से इमेज सिलेक्ट कर सकते है । १) फ्रि फार्म स्निक : किसी घटक के सभी और फ्रि फार्म शेप ड्रॉ करके । २) रेक्टँगल स्निक : करसर(माउस पाँईटर) ड्रॅग करके किसी घटक के सभी और रेक्टँगल बनाकर ।
For Full course online free visit our website.